श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के नौगाम चेक इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ (Encounter in Shopian) हुई. कुछ आतंकियों के घिरने होने की सूचना थी. जानकारी के मुताबिक आतंकी भागने में कामयाब रहे. इस दौरान दो जवान घायल हो गए. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि नौगाम चेक क्षेत्र में शुरुआती गोलीबारी के दौरान सेना के तीन जवानों को मामूली चोटें आई हैं. तीनों जवानों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जम्मू-कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़, तीन जवान घायल - कश्मीर में मुठभेड़
दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के नौगाम चेक इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ (Encounter in Shopian) के दौरान तीन जवान घायल हो गए. करीब 13 घंटे तक चली लंबी मुठभेड़ के बाद छिपे हुए आतंकी सेना को चकमा देकर भागने में कामयाब रहे.
शोपियां में मुठभेड़
पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ तब हुई, जब सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम ने इलाके को घेर लिया था और आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी के आधार पर तलाशी अभियान शुरू किया था. जैसे ही सुरक्षा बल उस स्थान पर पहुंचे, जहां आतंकवादी छिपे हुए थे, वे भारी मात्रा में गोलीबारी की चपेट में आ गए, जिससे जवाबी कार्रवाई के दौरान मुठभेड़ शुरू हो गई.
यह भी पढ़ें- श्रीनगर में सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड हमला, चार घायल
Last Updated : Jan 27, 2022, 12:25 PM IST