श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के जैपोरा इलाके में आज मुठभेड़ (Encounter in Shopian) के दौरान सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को मार गिराया. इलाके में फिलहाल ऑपरेशन जारी है. कश्मीर जोन पुलिस ने यह जानकारी दी. जानकारी के अनुसार, पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम ने शनिवार सुबह शोपियां जिले के जैपोरा इलाके के किलबल में तलाशी अभियान चलाया.
शोपियां में सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को किया ढेर, मुठभेड़ जारी - Encounter in Shopian
दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के जैपोरा इलाके के किलबल में शनिवार दोपहर आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच शुरू हुई मुठभेड़ (Encounter in Shopian) में एक आतंकी मारा गया. कश्मीर जोन पुलिस ने बताया कि इलाके में फिलहाल ऑपरेशन जारी है.
शोपियां गांव में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू
दोपहर में जैसे ही बलों की संयुक्त टीम संदिग्ध स्थान की ओर बढ़ी, छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. फिलहाल मुठभेड़ जारी है.
यह भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर : गोला-बारूद के साथ लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी गिरफ्तार
Last Updated : Jan 22, 2022, 3:33 PM IST