श्रीनगर :जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में मंगलवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के द्रास इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सेना की 44 राष्ट्रीय राइफल्स और सीआरपीएफ की 14 बटालियन और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने घेरा डाला और तलाश अभियान शुरू किया था.
जम्मू-कश्मीर : शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़
जम्मू-कश्मीर में शोपियां के द्रास इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. इस बात की जानकारी कश्मीर जोन पुलिस ने दी है (Encounter In Shopian Jammu And Kashmir).
सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़
उन्होंने बताया कि इलाके में छिपे आतंकवादियों ने जब सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की, तब तलाश अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया. अधिकारी ने बताया कि दोनों ओर से गोलीबारी जारी है और किसी भी ओर किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. अंधेरा होने के कारण क्षेत्र में फ्लड लाइट लगाकर रोशनी की व्यवस्था की गई है और सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है.
पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़ में एक आतंकवादी की मौत, सुरक्षाकर्मी घायल
Last Updated : Oct 4, 2022, 10:36 PM IST