श्रीनगर :जम्मू कश्मीर के शोपियां में सोमवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ के दौरान आतंकवादी भाग निकलने की आशंका जताई गई है. बता दें कि दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के बासकुचन इमाम साहिब इलाके में शाम करीब साढ़े पांच बजे सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई थी. कुछ देर तक उग्रवादियों और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी होती रही, लेकिन काफी समय बाद भी इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है जिससे संभावना जताई जा रही है कि आतंकवादी भागने में कामयाब हो गए हैं.
फिलहाल सुरक्षाबलों की घेराबंदी जारी है.स्थानीय लोगों के मुताबिक शाम करीब साढ़े पांच बजे उन्होंने बासकुचन इमाम साहिब और वासुहलां इलाके के बागों से गोलियों की आवाज सुनी. बाद में स्थानीय लोगों को पता चला कि इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है.स्थानीय लोगों ने बताया कि मुठभेड़ के पहले चरण में भारी गोलीबारी हुई जो कुछ देर तक चली. हालांकि सुरक्षाबलों की घेराबंदी अभी भी जारी है और बगीचों में आतंकियों की तलाश जारी है. पुलिस सूत्रों ने आगे कहा कि तलाशी अभियान अभी भी जारी है और शुरुआती गोलीबारी के बाद आतंकवादियों के साथ कोई आमने-सामने मुठभेड़ नहीं हुई है जबकि आतंकवादियों का पता लगाने के प्रयास जारी हैं.