श्रीनगर :जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के रामपोरा इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है. पुलिस और सुरक्षा बलों की टीम ने कुछ आतंकियों को घेर लिया है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि मौके पर सुरक्षा बल के जवान अपने कार्य को अंजाम दे रहे हैं. अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के कैमोह इलाके के रामपोरा गांव में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई.
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़, दो से तीन आतंकवादी घिरे - कुलगाम में मुठभेड़
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के रामपोरा इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई है.
कुलगाम में मुठभेड़
एक अधिकारी ने बताया कि कुलगाम के रामपोरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के संयुक्त दल ने तलाशी अभियान शुरू किया. उन्होंने कहा कि जैसे ही बलों की संयुक्त टीम ने संदिग्ध स्थान की तलाशी तेज की, छिपे हुए आतंकवादियों ने पार्टी पर गोलीबारी की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. उन्होंने कहा कि इलाके में गोलीबारी जारी है और माना जा रहा है कि दो से तीन आतंकवादी फंसे हुए हैं.
Last Updated : Jul 23, 2022, 11:08 PM IST