श्रीनगर :जम्मू कश्मीर के पुलवामा (pulwama in jammu kashmir) जिला स्थित राजपुरा इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. टीम ने हिजबुल मुजाहिदीन के एक आतंकी को मार गिराया है. मारे गए आतंकवादी का नाम फिरोज अहमद है और वह शोपियां के हेफ का रहने वाला था. खबर के मुताबिक यह आतंकी 2017 से आतंकवादी गतिविधियों में सक्रिय था.
बता दें कि, सेना की 44 आरआर, पुलवामा पुलिस और सीआरपीएफ का संयुक्त अभियान में इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया. जानकारी के मुताबिक अब ऑपरेशन समाप्त हो चुका है.
ट्वीट के मुताबिक 'पुलवामा के राजपुरा इलाके के उसगाम पथरी में मुठभेड़ शुरू हो गई है. पुलिस और सुरक्षा बल डटे हुए हैं. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'आधी रात के करीब पुलवामा के राजपुरा गांव के उजराम पथरी इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई.'
मुठभेड़ के बारे में अधिक जानकारी देते हुए अधिकारी ने कहा, 'आतंकवादियों की उपस्थिति के संबंध में इनपुट के आधार पर पुलिस, 44 आरआर और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया. जैसे ही टीम संदिग्ध स्थान पर पहुंची छिपे हुए आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी की जिस पर जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की. इसमें एक आतंकी मारा गया है.
गौरतलब है कि मुठभेड़ की जगह जेवन (Zewan) से लगभग 30 किमी दूर है, जहां आतंकवादियों बस पर अंधाधुंध फायरिंग की थी, जिसमें तीन पुलिस कर्मियों की मौत हो गई थी और 11 अन्य घायल हो गए थे.
पुंछ एनकाउंटर में क्या हुआ था जानें विस्तार से
बता दें कि, जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में मंगलवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा एक शीर्ष पाकिस्तानी आतंकवादी मारा गया था.