दिल्ली

delhi

By

Published : Oct 15, 2021, 7:00 PM IST

ETV Bharat / bharat

पुंछ जिले में मुठभेड़ : देश के लिए लड़ते हुए दाे राइफलमैन शहीद

पुंछ जिले के मेंढर में नर खास वन क्षेत्र में सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन के दाैरान भारी गोलीबारी हुई, इसमें राइफलमैन विक्रम सिंह नेगी और राइफलमैन योगंबर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में उनकी मौत हो गई.

पुंछ
पुंछ

श्रीनगर : 14 अक्टूबर की शाम पुंछ जिले के मेंढर में नर खास वन क्षेत्र में सेना द्वारा ऑपरेशन चलाया गया. ऑपरेशन के दौरान भारी गोलीबारी हुई जिसमें राइफलमैन विक्रम सिंह नेगी और राइफलमैन योगंबर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में उनकी मौत हो गई.

मुठभेड़ के दाैरान राइफलमैन विक्रम सिंह नेगी और राइफलमैन योगंबर सिंह ने अदभूत साहस और देशभक्ति का परिचय दिया और अपने कर्तव्याें का पालन करते हुए देश के लिए शहीद हाे गए. राष्ट्र के लिए उनके सर्वोच्च बलिदान के लिए राष्ट्र हमेशा इन बहादुरों का ऋणी रहेगा.

देश के लिए लड़ते हुए राइफलमैन शहीद
देश के लिए लड़ते हुए राइफलमैन शहीद

आपकाे बता दें कि राइफलमैन विक्रम सिंह नेगी (26 वर्ष) विमन गांव, तहसील नरेंद्र नगर जिला टिहरी गढ़वाल उत्तराखंड के रहने वाले थे. वहीं रायफलमैन योगंबर सिंह (27 वर्ष) निवासी ग्राम संकरी, तहसील पोखरी, जिला चमोली के निवासी थे.

पढ़ें :जम्मू कश्मीर : पुंछ में मुठभेड़, सेना के 2 जवान शहीद

ABOUT THE AUTHOR

...view details