दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

परिमपोरा एनकाउंटर: लश्कर के टॉप कमांडर समेत 2 आतंकी ढेर - श्रीनगर मुठभेड़

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर अंतर्गत परिमपोरा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हो रही है. खबरों के मुताबिक मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का शीर्ष कमांडर अबरार मारा गया है. वहीं एक और आतंकी के मारे जाने की खबर है.

encounter
encounter

By

Published : Jun 28, 2021, 4:21 PM IST

Updated : Jun 29, 2021, 2:24 PM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पारिमपोरा इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए जिनमें से एक लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर नदीम अबरार था और दूसरा आतंकवादी पाकिस्तान का नागरिक था.

पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि अबरार हत्या के कई मामलों में शामिल था और उसे सोमवार को पारिमपोरा में वाहनों की जांच के दौरान गिरफ्तार किया गया था. अबरार ने पूछताछ में बताया कि उसने मलूरा में एक जगह एके-47 राइफल छुपाई है, जहां पहुंचने पर मकान के भीतर छिपे उसके पाकिस्तानी साथी ने गोलीबारी की. मुठभेड़ में अबरार तथा पाकिस्तानी आतंकवादी मारा गया.

परिमपोरा एनकाउंटर

उन्होंने बताया कि आतंकवादियों द्वारा राजमार्गों पर हमला करने की खुफिया जानकारी मिली थी और इसकी गंभीरता को देखते हुए जम्मू-कश्मीर पुलिस तथा केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने कई स्थानों पर नाकेबंदी की थी.

परिमपोरा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़

प्रवक्ता ने कहा, पारिमपोरा नाके पर, एक वाहन को रोका गया और उसमें बैठे लोगों से उनके बारे में जानकारी मांगी गई. तभी पीछे सीट पर बैठे एक व्यक्ति ने बैग में से ग्रेनेड निकालने की कोशिश की, लेकिन पुलिस दल ने मुस्तैदी दिखाते हुए उसे पकड़ लिया. वाहन चालक और उस व्यक्ति को पुलिस हिरासत में ले लिया गया. मास्क उतारने के बाद पता चला कि वह लश्कर का कमांडर अबरार था.

उन्होंने बताया कि अबरार के पास से एक पिस्तौल और कुछ हथगोले भी बरामद हुए हैं. अबरार ने जिस जगह एके-47 होने की जानकारी दी थी, उस मकान की घेराबंदी कर बल जैसे ही अंदर दाखिल होने लगा, वहां छुपे अबरार के एक पाकिस्तानी साथी ने गोलियां चला दी. शुरुआती गोलीबारी में सीआरपीएफ के तीन जवान और उनके साथ मौजूद अबरार घायल हो गया. इसके बाद बल ने गोलीबारी तेज कर दी.

उन्होंने कहा, मुठभेड़ में घर के अंदर से गोलीबारी करने वाला विदेशी आतंकवादी और अबरार दोनों मारे गए. मौके से दो एके-47 और कुछ गोला-बारूद बरामद हुआ है.

प्रवक्ता ने बताया कि अबरार सुरक्षा कर्मियों की हत्या के कई मामलों में शामिल था.

लश्कर ए तैयबा के आतंकवादी अबरार का एक वीडियो वायरल हुआ है. श्रीनगर बारामूला राजमार्ग पर चेकिंग के दौरान सुरक्षा बलों ने पकड़ लिया था और बाद में एक मुठभेड़ के दौरान मार गिराया गया था.

वीडियो

यह भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर : लश्कर कमांडर नदीम अबरार गिरफ्तार

इससे पहले प्रदेश की पुलिस ने श्रीनगर में लश्कर-ए-तैयबा के एक शीर्ष कमांडर को गिरफ्तार किया था. आईजी विजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आतंकी नदीम अबरार कई आतंकवादी गतिविधियों में वांछित था.

Last Updated : Jun 29, 2021, 2:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details