श्रीनगर :जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा के पम्पोर इलाके में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के 2 आतंकियों को मार गिराया है. जानकारी के मुताबिक 2 आतंकियों के मारे जाने के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन समाप्त हो गया है.
बीती रात पुलिस और सुरक्षा बल के जवानों ने कुछ आतंकियों को घेर लिया था. इसके बाद दोनों तरफ से गोलीबारी शुरू हो गई. इससे पहले, आतंकियों ने श्रीनगर में सुरक्षा बलों के वाहन पर ग्रेनेड हमला किया था. जिसमें दो पुलिसकर्मियों समेत तीन लोग घायल हो गए थे.
अधिकारियों ने बताया, आतंकवादियों ने पुराने शहर के सराफ कदल में रात करीब नौ बजकर 20 मिनट पर सुरक्षा बलों के वाहन पर ग्रेनेड फेंका. उन्होंने बताया कि घटना में दो पुलिसकर्मी और एक नागरिक घायल हो गया. अधिकारियों ने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी हालत स्थिर बताई गई है.
जम्मू-कश्मीर : पम्पोर में 2 आतंकी ढेर, मुठभेड़ जारी यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : राजौरी एनकाउंटर में एक आतंकी ढेर, एक जवान शहीद
अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों ने पुलवामा जिले में पम्पोर इलाके के ख्रू में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद इलाके की घेराबंदी की और वहां तलाश अभियान चलाया. उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाईं जिसके बाद वहां मुठभेड़ शुरू हो गयी. मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए. मुठभेड़ स्थल से हथियार और गोला बारुद समेत आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है.
कश्मीर जोन पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल पर कहा, 'मारे गए आतंकवादियों में से एक की पहचान ख्रू के मुसैब मुश्ताक के रूप में हुई है. वह लुरगाम में जावेद अहमद मलिक की हत्या में शामिल था. यह दक्षिण कश्मीर में नागरिकों की हत्याओं के लिए जिम्मेदार हिज्बुल मुजाहिदीन का दस्ता था.'
(एजेंसी इनपुट)