श्रीनगर : भारतीय सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे तीन पाकिस्तानी आतंकवादियों को मार गिराया है. सेना ने गुरुवार को कहा कि आतंकियों के पास से इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइसेज (आईईडी) सहित हथियार बरामद किए गए हैं, जो कि जम्मू-कश्मीर में शांति भंग करने और अमरनाथ यात्रा को बाधित करने के इरादे का स्पष्ट संकेत है. सेना के अनुसार, गुरुवार को केरन सेक्टर के अग्रिम इलाकों में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया गया, जिसमें तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया और बड़ी मात्रा में विस्फोटकों की बरामदगी की गई है.
वहीं, अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान गंभीर रूप से घायल हुए सेना के एक जवान (पोर्टर) ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. कश्मीर पुलिस जोन ने ट्विटर पर बताया कि कुचिबन निवासी सेना के पोर्टर लतीफ मीर मुठभेड़ में घायल हो गए थे. बाद में अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया.
सेना ने कहा, 'एसएसपी कुपवाड़ा सहित कई एजेंसियों से संयुक्त खुफिया जानकारी के आधार पर ऑपरेशन शुरू किया गया था. कई खोज दलों का गठन किया गया था, जिन्होंने जोरदार तरीके से तलाशी ली. आतंकवादियों के साथ 26 मई को सुबह 4.45 बजे अग्रिम इलाकों (फॉरवर्ड एरिया) में आमना-सामना हुआ और इस दौरान भारी गोलीबारी हुई. एक नागरिक मजदूर को भी गोलाबारी में अपनी जान गंवानी पड़ी. सुबह से ही गहन तलाशी ली गई और यह दोपहर लगभग 2 बजे समाप्त हुई.'