श्रीनगर :जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में शनिवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया. पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ उत्तरी कश्मीर जिले के जुमागुंड इलाके में हुई. कश्मीर जोन के पुलिस ने ट्वीट में बताया कि कुपवाड़ा के जुमागुंड इलाके में एक मुठभेड़ में एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया.
सेना के सूत्रों के अनुसार, आतंकवादी सीमा पार से भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहा था. इस दौरान सुरक्षा बलों ने उसे ढर कर दिया.
बता दें, सेना के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले साल 171 आतंकियों को मौत के घाट उतारा गया है. इस लिस्ट में 19 आतंकवादी तो पाकिस्तान के रहे तो 151 स्थानीय बताए गए. अब इस साल फिर इन आतंकियों पर बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी है.
बता दें कि पिछले दिनों में सुरक्षाबलों द्वारा सबसे ज्यादा जैश के आतंकियों को मारा गया है. कुल चार जैश के दहशतगर्द सेना की कार्रवाई का शिकार हुए हैं. वहीं कुल आंकड़े की बात करें तो तीन दिन के भीतर 10 आतंकियों को मौत की नींद सुला दिया गया है. पूरे दिसंबर में सुरक्षाबलों ने 24 आतंकियों का सफाया किया है.