दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कुलगाम मुठभेड़ में पांच आतंकी ढेर, मारा गया TRF कमांडर सिकंदर - TRF कमांडर सिकंदर

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों ने पांच आतंकवादियों को मार गिराया है. यह जानकारी अधिकारियों ने दी.

आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़
आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़

By

Published : Nov 17, 2021, 5:03 PM IST

Updated : Nov 17, 2021, 9:30 PM IST

श्रीनगर :जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों के साथ हुईं दो अलग-अलग मुठभेड़ों में द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) के कमांडर अफाक सिकंदर समेत पांच आतंकवादी मारे गए. पुलिस ने यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि दक्षिण कश्मीर जिले के पोम्बे और गोपालपुरा इलाकों में ये मुठभेड़ हुई.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर में कुलगाम के गोपालपुरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष सूचना मिलने पर घेराबंदी की और तलाशी अभियान शुरू किया.

सुरक्षाबलों ने कुलगाम में चार आतंकियों को मार गिराया

उन्होंने कहा कि आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा बलों के दल पर गोलीबारी किये जाने के बाद तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया.

अधिकारी ने कहा कि मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए.

पुलिस महानिरीक्षक (कश्मीर) विजय कुमार ने कहा कि मारे गए दो आतंकवादियों में से एक प्रतिबंधित संगठन टीआरएफ का कमांडर था.

आईजीपी ने ट्वीट किया, 'प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन टीआरएफ का कमांडर अफाक सिकंदर मुठभेड़ में मारा गया.'

अधिकारी ने कहा कि जिले के पोम्बे इलाके में हुई एक अन्य मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए.

उन्होंने कहा कि आतंकवादियों की पहचान और वे किस संगठन से जुड़े थे इसका पता लगाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : पुलवामा में बड़ा हादसा टला, पुलिस ने दबोचे लश्कर आतंकियों के सहयोगी

गौरतलब है कि इससे पहले 11 सितंबर को जम्मू कश्मीर में श्रीनगर और कुलगाम जिलों में सुरक्षाबलों के साथ अलग-अलग मुठभेड़ों में दो आतंकवादी को मार गिराया था.

Last Updated : Nov 17, 2021, 9:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details