दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर के कोकरनाग मुठभेड़ में लश्कर के दो आतंकी ढेर - कोकरनाग मुठभेड़

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकरनाग में आज सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गये हैं. सुरक्षाबलों का इलाके में सर्ज ऑपरेशन जारी है.

Encounter Started In Kokernag
जम्मू कश्मीर के कोकरनाग में मुठभेड़ जारीEtv Bharat

By

Published : Oct 10, 2022, 6:53 AM IST

Updated : Oct 10, 2022, 1:02 PM IST

अनंतनाग:दक्षिण कश्मीर में अनंतनाग जिले के तांगपावा इलाके के कोकरनाग में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गये हैं. दोनों आतंकवादी प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के लोकल मेंबर थे. मुठभेड़ रविवार देर शाम शुरू हुई थी. इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.

एक अधिकारी ने बताया कि रविवार देर शाम कोकरनाग में आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया जानकारी मिली. इसके बाद भारतीय सेना, जम्मू कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के 19 आरआर के संयुक्त दल ने इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया. इस दौरान सुरक्षा बलों के आगे बढ़ने पर वहां छिपे आतंकवादियों ने उनपर गोलियां चलाईं. सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की.

इस तरह दोनों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. इस गोलीबारी में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकी मारे गये हैं. दो से तीन आतंकियों के फंसे होने की आशंका जताई जा गयी. स्थानीय लोगों ने कहा कि इलाके में बड़े पैमाने पर गोलीबारी हुई.

कोकरनाग एनकाउंटर

कश्मीर जोन के एडीजीपी विजय कुमार ने कहा, 'प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े दो स्थानीय वर्गीकृत आतंकवादी आज अनंतनाग मुठभेड़ में मारे गए. वे कई आतंकी अपराध के मामलों में शामिल थे. बता दें कि जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा जिले में जन सुरक्षा कानून के तहत लश्कर ए तैयबा (LET) के दो आतंकवादियों को हिरासत (LET terrorists arrested in Kashmir) में लिया गया है.

ये भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर में लश्कर ए तैयबा के दो आतंकी गिरफ्तार

इन आतंकवादियों को घाटी में आतंकवाद को फिर से बढ़ावा देने का काम सौंपा गया था. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी है. बांदीपोरा पुलिस ने ट्विट किया, 'लश्कर ए तैयबा के आतंकवादियों के दो सहयोगियों इशफाक मजीद डार और वसीम अहमद मलिक को जन सुरक्षा कानून के तहत बांदीपोरा में हिरासत में लिया गया है.

Last Updated : Oct 10, 2022, 1:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details