दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Encounter in Shopian: शोपियां के चकुरा इलाके में एनकाउंटर शुरू - Encounter started in Chakura area of Shopian

दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के चकुरा इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 12, 2023, 8:06 PM IST

शोपियां: जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के चकुरा इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. कश्मीर पुलिस जोन ने मुठभेड़ की जानकारी देते हुए बताया कि शोपियां के चकुरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है.

सूत्रों के मुताबिक सुरक्षाबलों को शोपियां के चकुरा इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान चलाया. जैसे ही सुरक्षाबलों ने तलाशी ली, आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हो गई. आखिरी सूचना तक इलाके में गोलियों चलनी जारी हैं.

गौरतलब हो कि 29 फरवरी को आवंतीपोरा इलाके में मुठभेड़ के दौरान दो आतंकवादी और सुरक्षा बल का एक जवान शहीद हो गया था. डीआईजी दक्षिण कश्मीर रेंज मोहम्मद रईस बट ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मुठभेड़ सावधानी से की गई क्योंकि एक आतंकवादी ने एक स्थानीय मस्जिद में शरण ली थी, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने सावधानी से मुठभेड़ को अंजाम दिया और आतंकवादी मारा गया. उन्होंने कहा कि दूसरे आतंकवादी ने एक घर में शरण ली थी जहां सुरक्षा बलों ने उसे मार गिराया. उन्होंने कहा कि इस मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए हैं जो सुरक्षाबलों और पुलिस के लिए बड़ी खबर है. उन्होंने कहा कि इस मुठभेड़ में सेना का एक अधिकारी भी मारा गया है. डीआईजी के मुताबिक मारे गए आतंकी की पहचान पुलवामा निवासी आकिब मुश्ताक भट के रूप में हुई. उन्होंने कहा कि आकीब अहमद हिजबुल मुजाहेदीन का आतंकवादी था और अब टीआरएफ नामक संगठन के लिए काम कर रहा था.

यह भी पढ़ें:दुष्कर्म मामले में पॉक्सो कोर्ट ने नाबालिग समेत दो को 20 साल कठोर कारावास की सजा सुनाई, जुर्माना भी लगाया

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details