बारामूला (जम्मू-कश्मीर) :जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. जानकारी के अनुसार, सुरक्षा बलों ने बारामूला के वनिगम पयीन क्रेरी इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष इनपुट पर कार्रवाई की. सुरक्षा बलों ने पहले इलाके की घेराबंदी की. फिर सघन तलाशी अभियान चलाया गया. गुरुवार तड़के सघन तलाशी अभियान के कारण आतंकवादियों को पकड़े जाने का डर हुआ. जिसके बाद पैनिक में आकर उनकी तरफ से सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी गई. चौक्कने जवानों ने आतंकवादियों की फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया.
पढ़ें : Jammu Kashmir News : जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में मुठभेड़, दो आतंकवादी मारे गए
पुलिस ने बताया कि आतंकवादी अत्याधुनिक हथियारों से लैस थे. वह लगातार जगह बदलते हुए सुरक्षा बलों पर गोलीबारी कर रहे थे. उन्हें अंधेरे का भी लाभ मिल रहा था. लेकिन सुरक्षा बलों में उच्च स्तरीय युद्ध कौशल का प्रदर्शन करते हुए जवाबी कार्रवाई जारी रखी और आतंकवादियों की घेरा बंदी और सघन होती गई. अंत में जवानों ने चारों तरफ से घेर कर उन्हें आत्मसमर्पण करने को कहा. लेकिन उनकी तरफ से गोलीबारी जारी रही. सुरक्षात्मक कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों ने जवाबी गोलीबारी की जिसमें दोनों आतंकवादी ढेर हो गये.