दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया - बांदीपोरा मुठभेड़

जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा के सालिंदर वन क्षेत्र में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया है. वहीं, दूसरी तरफ अनंतनाग के बिजबेहरा इलाके के मरहमा में भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है.

Security forces killed a terrorist in Bandipora
बांदीपोरा में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया

By

Published : May 11, 2022, 6:42 PM IST

Updated : May 11, 2022, 9:36 PM IST

श्रीनगर :जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा के सालिंदर वन क्षेत्र में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया है. वहीं सुरक्षाबलों के द्वारा इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. इस संबंध में आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि मारे गए आतंकी के पास से एक राइफल, तीन मैगजीन बरामद की गई है. दो अन्य आतंकियों की तलाश की जा रही है.

वहीं, दूसरी तरफ अनंतनाग के बिजबेहरा इलाके के मरहमा में भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. हालांकि, यहां से किसी आतंकी के मारे या पकड़े जाने की कोई खबर सामने नहीं आई है.

बिजबेहरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग हिस्सो में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों की तरफ से लगातार कार्रवाई की जा रही है. अलग-अलग जगहों पर लगातार सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं और आतंकियों को ढेर किया जा रहा है. इससे पहले जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षा बलों ने मंगलवार को एक मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया था. यह मुठभेड़ दूरू इलाके के क्रीरी में हुई थी. इसको लेकर जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा था कि दो आतंकवादियों के सफाए के साथ, श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग और अमरनाथ यात्रा के लिए एक आसन्न खतरा दूर हो गया है.

ये भी पढ़ें - अनंतनाग मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, श्रीनगर में चार 'हाइब्रिड' आतंकवादी गिरफ्तार

Last Updated : May 11, 2022, 9:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details