श्रीनगर :जम्मू कश्मीर के अवंतीपोरा (Awantipora in Jammu Kashmir) में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई है. इसकी पुष्टि कश्मीर जोन पुलिस ने की. यह मुठभेड़ अवंतीपोरा के बड़ागाम इलाके में हुई है.
Encounter: अवंतीपोरा में मुठभेड़, एक आतंकवादी ढेर - आईजीपी कश्मीर विजय कुमार
जम्मू कश्मीर के अवंतीपोरा में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया है.
मुठभेड़
आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि बड़ागाम इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूत्रों से खबर पाने के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया. इतने में वहां छीपे बैठे आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी. जवानों ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें एक आतंकवादी को ढेर कर दिया गया.
खबर लिखे जाने तक आतंकवादी की पहचान नहीं हो पाई थी.