दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Encounter in Anantnag: सर्च ऑपरेशन के दौरान मुठभेड़, दो आतंकवादी ढेर

जम्मू-कश्मीर में अनंतनाग जिले के बिजबेहरा में आतंकियों व सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई. कश्मीर जोन के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन से जुड़े दो आतंकवादी मारे गए, जिनकी पहचान कर ली गई है. दोनों कई आतंकवादी घटनाओं में संलिप्त रहे थे.

Encounter
Encounter

By

Published : May 28, 2022, 6:25 PM IST

Updated : May 28, 2022, 9:58 PM IST

श्रीनगर :जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में शनिवार को सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए. कश्मीर जोन पुलिस ने बताया कि बिजबेहरा के शितिपोरा इलाके में यह मुठभेड़ हुई. मारे गए आतंकवादियों की पहचान अनंतनाग के चाकवानगुंड निवासी इश्फाक गनी और अवंतीपुरा के डोगरीपुरा निवासी यावर अयूब डार के रूप में हुई है. दोनों प्रतिबंधित संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन के सदस्य थे.

बिजबेहरा में आतंकियों व सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़

कश्मीर जोन पुलिस ने बताया कि दोनों कई आतंकवादी घटनाओं में शामिल थे. उनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं. इसके अलावा कुछ अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है. जानकारी के अनुसार, जम्मू कश्मीर पुलिस ने शनिवार को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबेहरा इलाके में मुठभेड़ के दौरान दो आतंकवादियों को मार गिराया है. आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने कहा कि विश्वसनीय इनपुट के आधार पर पुलिस, सेना की 3 आरआर और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने जिले के शत्तीपोरा गांव में तलाशी अभियान शुरू किया.

आईजीपी कश्मीर के अनुसार छिपे हुए आतंकवादियों ने तलाशी दल पर गोलीबारी की जिसके परिणामस्वरूप मुठभेड़ हुई. पुलिस ने बताया कि गांव और आसपास के इलाकों में पुलिस और सुरक्षा बलों की भारी तैनाती के कुछ मिनट बाद मुठभेड़ हुई. आतंकवादियों के पास सुरक्षाबलों के साथ लंबी मुठभेड़ का समय नहीं मिला. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उन्हें तुरंत गोली मार दी गई.

यह भी पढ़ें- जमानत पर रिहा हुए पीडीपी नेता वहीद पारा से मिलीं महबूबा मुफ्ती

Last Updated : May 28, 2022, 9:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details