श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में शुक्रवार को आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में एक सैन्यकर्मी और एक आम नागरिक घायल हो गया. हालांकि, बाद में घायल नागरिक की मौत हो गई. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने कुलगाम जिले के रेडवानी इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया. अधिकारी ने कहा कि तलाशी अभियान तब मुठभेड़ में बदल गया, जब आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की. इस पर सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की.
पुलिस के एक प्रवक्ता ने ट्वीट किया, 'मुठभेड़ में सेना का एक जवान और एक नागरिक घायल हो गया. नागरिक की पहचान मंजूर लोन के रूप में हुई है. वह रेडवानी बाला कुलगाम का रहने वाला है. वहीं, घायल सेना के जवान किरण सिंह 92 बेस अस्पताल श्रीनगर में भर्ती हैं. इलाके में तलाशी अभियान संपन्न हो गया. अभी यह स्पष्ट नहीं है कि आम नागरिक कैसे घायल हुआ. इलाके में कितने आतंकवादी छिपे हैं इसका पता नहीं चल पाया है.