पुलवामा : दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो रही है. जैश के एक आतंकी को मार गिराया गया है. एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस की टीम, सेना की 42 आरआर और सीआरपीएफ 180 बीएन की संयुक्त टीम ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद वाग्गड इलाके के तलवानी मोहल्ला में तलाशी अभियान शुरू किया.
उन्होंने कहा कि जैसे ही बलों की संयुक्त टीम ने संदिग्ध स्थान की तलाशी तेज की, छिपे हुए आतंकवादियों ने पार्टी पर गोलीबारी की. जवाबी कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा कि इलाके में गोलीबारी जारी है और माना जा रहा है कि दो से तीन आतंकवादी इलाके में छिपे हुए हैं. जम्मू-कश्मीर पुलिस का कहना है कि एक अज्ञात आतंकवादी को ढेर कर दिया गया है. ऑपरेशन चालू है. वहीं, कश्मीर जोन के आईजी विजय कुमार ने ट्वीट कर जानकारी दी कि मारा गया आतंकी जैश का टॉप कमांडर शमीम अहमद सूफी (शम सूफी) है.
विदेशी आतंकियों को ठिकाना मुहैय्या कराता था सूफी
आईजी कश्मीर जोन विजय कुमार ने बताया कि एनकाउंटर में मारे गए आतंकी की पहचान शमीम सोफी उर्फ शाम सोफी के रूप में हुई है. वह जैश-ए-मोहम्मद का शीर्ष स्थानीय कमांडर था. उसे पहली बार 2004 में गिरफ्तार किया गया था और पीएसए के तहत 2 साल जेल में रखा गया था. जेल से बाहर आने के बाद वह सक्रिय हो गया.