दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजौरी में आतंकवादियों व सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, सघन तलाशी अभियान जारी - आतंकवादियों व सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़

राजौरी जिले के थाना मंडी और पीर पांचाल क्षेत्र के डेरा गली इलाके में सेना और आतंकवादियों के बीच झड़प के बाद क्षेत्र के दोनों सीमावर्ती जिलों में जहां सुरक्षा कड़ी कर दी गई है वहीं कई इलाकों में सघन तलाशी अभियान जारी है.

राजौरी
राजौरी

By

Published : Oct 13, 2021, 11:55 PM IST

श्रीनगर : राजौरी जिले के थाना मंडी और पीर पांचाल क्षेत्र के डेरा गली इलाके में सेना और आतंकवादियों के बीच झड़प के बाद क्षेत्र के दोनों सीमावर्ती जिलों में जहां सुरक्षा कड़ी कर दी गई है वहीं कई इलाकों में सघन तलाशी अभियान जारी है.

गौरतलब है कि कल सटीक जानकारी मिलने के बाद सेना ने सारनकोट के वन क्षेत्र को घेरने के साथ ही तलाशी अभियान शुरू किया. रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि वन क्षेत्र को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है और सेना और पुलिस द्वारा पूरे क्षेत्र में व्यापक तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही सुरक्षाबलों द्वारा सर्तकता बरती जा रही है.

ये भी पढ़ें - पुलवामा में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने जैश का टॉप कमांडर मार गिराया

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ताजा झड़प के बाद पूरे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और वन क्षेत्र में अतिरिक्त सुरक्षा बल भेजा गया है. भंगाई के घने जंगलों में मंगलवार दोपहर 2 बजे से रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है, लेकिन किसी के हताहत होने या नुकसान की खबर नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details