श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ होने की खबर है. कश्मीर जोन पुलिस के मुताबिक यह एनकाउंटर जिले के रावलपोरा इलाके में हो रही है.
शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, सेना ने संभाला मोर्चा - Encounter breaks out Shopian
शोपियां जिले में सुरक्षाबलों ने आतंकियों को चारों तरफ से घेर लिया है. खबर है कि दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है.
जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में शनिवार को सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने शनिवार को सुबह जिले के रावलपोरा इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया.
उन्होंने कहा कि तलाशी अभियान उस समय मुठभेड़ में तब्दील हो गया जब आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की। बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की.
पढ़ें :मौत से नहीं डरतीं ममता, विमान बंधकों को छुड़ाने कंधार जाने को थीं तैयार : सिन्हा
अधिकारी ने बताया कि अभी तक दोनों तरफ से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
TAGGED:
Encounter breaks out Shopian