अनंतनाग (जम्मू कश्मीर) : कश्मीर जोन पुलिस (IGP Kashmir) ने कहा कि शनिवार रात जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के श्रीगुफवाड़ा इलाके के कलां में ( Kalan of Srigufwara area ) सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी को मार गिराया गया है.
आईजीपी कश्मीर के अनुसार अनंतनाग के श्रीगुफवाड़ा में हुई मुठभेड़ में कादीपोरा इलाके का रहने वाला फहीम भट नाम का एक आतंकी मारा गया है. वह हाल ही में आईएसजेके में शामिल हुआ था और बिजबेहरा पुलिस स्टेशन के एएसआई मोहम्मद अशरफ की हत्या में शामिल था.