दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सोपोर एनकाउंटर : टॉप लश्कर आतंकी मुदासिर पंडित समेत तीन ढेर

जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले (Baramulla district) के सोपोर इलाके (Sopore area) में सुरक्षाबलों ने अब तक तीन आतंकवादियों को मार गिराया है. मुठभेड़ में आतंकी मुदासिर पंडित भी मारा गया है.

मुठभेड़
मुठभेड़

By

Published : Jun 21, 2021, 12:56 AM IST

Updated : Jun 21, 2021, 4:56 PM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले (Baramulla district) के सोपोर इलाके में (Sopore area) सुरक्षाबलों ने अब तक तीन आतंकवादियों को मार गिराया है. मुठभेड़ में आतंकी मुदासिर पंडित भी मारा गया है. यह जानकारी जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दी है.

इस संबंध में डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि सोपोर ऑपरेशन में तीन आतंकवादी मारे गए है. यह भारतीय सेना, पुलिस और सीआरपीएफ का संयुक्त अभियान था. आतंकवादी कई आतंकी अपराधों में शामिल थे. उनमें से एक मुदासिर पंडित के नाम पर 18 एफआईआर दर्ज हैं.

उन्होंने आगे कहा, 'इस साल सोपोर में दो मुठभेड़ों में लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) के दो विदेशी आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया है. इससे साफ पता चलता है कि विदेशी आतंकी अभी भी मौजूद हैं, जो निचले स्तर पर काम कर रहे हैं. हमारे पास उनका विवरण है और हम उसी के अनुसार अभियान शुरू कर रहे हैं.'

सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़.

इससे पहले कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार ने बताया कि हाल ही में 3 पुलिसकर्मियों, 2 पार्षदों और 2 नागरिकों की हत्या में शामिल लश्कर-ए-तैयबा का टॉप आतंकी मुदासिर पंडित सोपोर मुठभेड़ में मारा गया है. मुठभेड़ में अब तक लश्कर के तीन आतंकी मारे गए हैं.

डीजीपी दिलबाग सिंह का बयान

आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने कहा कि पाकिस्तान निवासी असरार उर्फ अब्दुल्ला की पहचान विदेशी आतंकी के रूप में हुई है. वह 2018 से उत्तरी कश्मीर में सक्रिय था.

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर:श्रीनगर के खानमोह मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर

उन्होंने कहा कि सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है. फिलहाल मुठभेड़ चल रही है. उत्तरी कश्मीर के इस जिले के सोपोर में गुंड ब्रथ इलाके में रविवार देर रात मुठभेड़ शुरू हुई.

Last Updated : Jun 21, 2021, 4:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details