श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के हादीपोरा में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया है. पुलिस ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में शनिवार को सुरक्षा बलों के साथ एक मुठभेड़ में एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया.
जानकारी के अनुसार, आतंकियों की मौजूदी की सूचना पर पुलिस और सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम हादीपोरा क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चला रही थी, इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. फिलहाल दोनों तरफ से फायरिंग हो रही हैं.
सेना ने एक मुठभेड़ के बाद जवाबी कार्रवाई की, अधिकारी ने कहा कि ऑपरेशन में एक आतंकवादी मारा गया.