दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर : बांदीपुरा में सुरक्षाबलों से मुठभेड़, दो आतंकवादी ढेर - Jammu-Kashmir

जम्मू कश्मीर के बांदीपुरा जिले में सुरक्षा बलों के साथ रविवार को हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए हैं. वहीं घटनास्थल से हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है.

जम्मू-कश्मीर
जम्मू-कश्मीर

By

Published : Sep 26, 2021, 9:19 AM IST

Updated : Sep 26, 2021, 4:42 PM IST

श्रीनगर :जम्मू कश्मीर के बांदीपुरा जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में रविवार को मारे गए दो आतंकवादियों में से एक भारतीय जनता पार्टी के नेता वसीम बारी और उनके परिवार के दो सदस्यों की हत्या में शामिल था.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों ने उत्तरी कश्मीर में बांदीपुरा के वटनीरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद इलाके की घेराबंदी की और तलाश अभियान चलाया.

उन्होंने बताया कि तलाश अभियान के दौरान तब मुठभेड़ शुरू हो गयी जब आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की.

अधिकारी ने कहा, 'मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए.' उन्होंने कहा कि मारे गए आतंकवादियों में से एक पिछले साल जुलाई में भाजपा के जिला अध्यक्ष बारी, उनके पिता और भाई की गोली मारकर हत्या करने में शामिल था.

बांदीपुरा में सुरक्षाबलों से मुठभेड़

कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट किया, 'भाजपा नेता दिवंगत वसीम बारी, उनके पिता और भाई का हत्यारा मुठभेड़ में मारा गया. आगे और जानकारी आनी बाकी है.'

ये भी पढ़ें - असम में उग्रवादी संगठन यूनाईटेड लिबरेशन ऑफ बोडोलैंड के 10 उग्रवादी गिरफ्तार

अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से हथियार और गोला बारुद समेत अन्य सामग्री बरामद हुई है और इलाके में तलाश अभियान अभी जारी है.

Last Updated : Sep 26, 2021, 4:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details