जम्मू:दक्षिण कश्मीर में पुलवामा जिले के मित्रगाम पुलवामा इलाके में आतंकवादियों और सेना के बीच मुठभेड़ हुई. सुरक्षा बलों को इलाके में कुछ आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. जिसके बाद सेना, सीआरपीएफ और पुलिस की एक संयुक्त टीम ने मित्रगाम गांव में घेराबंदी की और तलाशी अभियान शुरू किया. संयुक्त सेना, पुलिस और सीआरपीएफ की टीम जैसे ही संदिग्ध स्थान पर पहुंची, छिपे हुए आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी.
इससे पहले, सुरक्षाबलों ने आतंकी मुश्ताक भट नाम के आतंकी को मार गिराया था. आतंकी मुश्ताक भट ने पुलवामा में कश्मीरी पंडित संजय शर्मा की हत्या की थी. इसके बाद सुरक्षाबलों ने आतंकी को 48 घंटे के भीतर आतंकी भट को मार गिराया था. जानकारी मिली थी कि मुश्ताक भट आतंकी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट और हिजबुल मुजाहिदीन के लिए काम कर रहा था. इससे पहले जनवरी में भी सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में लश्कर का खूंखार आतंकी सलीम पारे मारा गया था.