श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर के पंथा चौक इलाके में मुठभेड़ के दौरान तीन अज्ञात आतंकवादियों को मार गिराया. इस दौरान तीन पुलिसकर्मी और सीआरपीएफ का एक जवान भी घायल हो गया.
कश्मीर जोन पुलिस ने आईजीपी कश्मीर विजय कुमार के हवाले से ट्वीट किया, तीन अज्ञात आतंकवादी मारे गए हैं. उनके पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं.
आईजीपी कश्मीर के अनुसार मारे गए तीन आतंकियों में से एक का नाम सुहैल राथर है और वह आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के लिए काम करता था.
इससे पहले, पंथा चौक के गोमंदर मोहल्ले में आतंकवादियों की मौजूदगी के संबंध में सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने इलाके को घेर लिया था और तलाशी अभियान शुरू किया गया था.
श्रीनगर के पंथा चौक इलाके में मुठभेड़ एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने ईटीवी भारत को बताया, तलाशी अभियान के दौरान, जब सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम ने एक घर में प्रवेश किया, तो वहां छिपे आतंकवादियों ने भागने के प्रयास में अंधाधुंध गोलियां चलाईं. दुर्भाग्य से, गोलीबारी के दौरान तीन पुलिसकर्मी और एक सीआरपीएफ जवान घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.
पढ़ें :-जम्मू-कश्मीर : त्राल में मुठभेड़, दो आतंकी ढेर
क्षेत्र में मौजूदा स्थिति के बारे में उन्होंने बताया, तीन आतंकवादी एक घर में छिपे हुए थे. फिलहाल मुठभेड़ खत्म हो गई है और तलाशी अभियान जारी है. तलाशी अभियान खत्म होने के बाद आतंकवादियों की पहचान की जाएगी.
इससे पहले 13 नवंबर को श्रीनगर के जेवान इलाके में आतंकवादियों ने एक पुलिस वाहन पर हमला किया था, जिसमें तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी और 11 अन्य घायल हो गए थे. जेवान पंथा चौक के बहुत करीब है. वहीं, दक्षिण कश्मीर में दो अलग-अलग मुठभेड़ों में छह आतंकवादियों को मार गिराया गया, जिसमें एक जवान शहीद हो गया था.