श्रीनगर :दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में गुरुवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस बीच मुठभेड़ में चार आतंकवादियों को मार गिराने की खबर आई है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने ये जानकारी दी. जानकारी के अनुसार, शोपियां के जैनापोरा इलाके के बडीगाम में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. इसके बाद सेना की 44 राष्ट्रीय राइफल्स, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू कर दिया.
तलाशी अभियान के दौरान रिहायशी इलाके में एक मकान में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चला दीं, जिसके चलते मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में चार आतंकवादियों को मारा गया है. अधिकारी ने मारे गये आतंकवादियों की पहचान जैनापोरा के हेफखुरी के रहने वाले आकिब फारूक ठोकर और वसीम अहमद ठोकर तथा सुगान के रहने वाले फारूक अहमद भट और शौकीन अहमद मीर के रूप में की है. इलाके में तलाशी अभियान अब भी जारी है. उन्होंने कहा कि जैसे ही बलों की संयुक्त टीम संदिग्ध स्थान की ओर बढ़ी, छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई.
महानिरीक्षक विजय कुमार ने कहा कि मारे गये आतंकवादी प्रतिबंधित संगठन लश्कर-ए-तैयबा के सदस्य थे. उन्होंने ट्वीट किया कि आज मुठभेड़ में मारे गये लश्कर के आतंकवादी शोपियां और उससे लगे पुलवामा के इलाकों में सक्रिय थे. वे राज्य से बाहर के श्रमिकों पर हमलों समेत छह आतंकवादी घटनाओं में शामिल थे. पुलवामा के ऐजाज समेत उनके अन्य साथियों की तलाश जारी है और उन्हें जल्द धर-दबोचा जाएगा.