दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, चार आतंकी ढेर

दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में गुरुवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए हैं. दूसरी तरफ, मुठभेड़ स्थल पर जाते वक्त सैन्य वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से तीन जवानों की मौत हो गई है.

शोपियां
शोपियां

By

Published : Apr 14, 2022, 3:46 PM IST

Updated : Apr 15, 2022, 5:29 PM IST

श्रीनगर :दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में गुरुवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस बीच मुठभेड़ में चार आतंकवादियों को मार गिराने की खबर आई है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने ये जानकारी दी. जानकारी के अनुसार, शोपियां के जैनापोरा इलाके के बडीगाम में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. इसके बाद सेना की 44 राष्ट्रीय राइफल्स, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू कर दिया.

तलाशी अभियान के दौरान रिहायशी इलाके में एक मकान में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चला दीं, जिसके चलते मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में चार आतंकवादियों को मारा गया है. अधिकारी ने मारे गये आतंकवादियों की पहचान जैनापोरा के हेफखुरी के रहने वाले आकिब फारूक ठोकर और वसीम अहमद ठोकर तथा सुगान के रहने वाले फारूक अहमद भट और शौकीन अहमद मीर के रूप में की है. इलाके में तलाशी अभियान अब भी जारी है. उन्होंने कहा कि जैसे ही बलों की संयुक्त टीम संदिग्ध स्थान की ओर बढ़ी, छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई.

महानिरीक्षक विजय कुमार ने कहा कि मारे गये आतंकवादी प्रतिबंधित संगठन लश्कर-ए-तैयबा के सदस्य थे. उन्होंने ट्वीट किया कि आज मुठभेड़ में मारे गये लश्कर के आतंकवादी शोपियां और उससे लगे पुलवामा के इलाकों में सक्रिय थे. वे राज्य से बाहर के श्रमिकों पर हमलों समेत छह आतंकवादी घटनाओं में शामिल थे. पुलवामा के ऐजाज समेत उनके अन्य साथियों की तलाश जारी है और उन्हें जल्द धर-दबोचा जाएगा.

पढ़ें :कुलगाम में आतंकवादियों ने एक व्यक्ति को मारी गोली, दो आतंकी ढेर

सेना वाहन दुर्घटनाग्रस्त, तीन की मौत :वहीं, मुठभेड़ स्थल पर जाते वक्त सेना के जवानों की सूमो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में तीन जवानों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हुए थे. घायलों को शोपियां जिला अस्पताल ले जाया गया. जबकि गंभीर रूप से घायल चार लोगों को श्रीनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

श्रीनगर में रक्षा प्रवक्ता कर्नल इमरोन मुसावी ने बताया कि मुठभेड़ स्थल के लिए जाते वक्त सेना की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार तीन जवानों की मौत हो गयी और पांच अन्य घायल हो गये. उन्होंने कहा कि गीली सड़क होने के कारण चालक का वाहन से नियंत्रण खो गया और गाड़ी सड़क से फिसल गई. आठ घायल जवानों को जिला अस्पताल शोपियां पहुंचाया गया जिनमें से दो को मृत घोषित कर दिया गया.

कर्नल मुसावी ने कहा कि एक सैनिक को मामूली चोट आई और उसे जिला अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है. पांच अन्य घायलों को 92 बेस अस्पताल, श्रीनगर भेजा गया जहां, एक और जवान की मौत हो गई. चार सैनिक इस समय 92 बेस अस्पताल में हैं और उनका इलाज चल रहा है.

Last Updated : Apr 15, 2022, 5:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details