श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर के शोपियां के जिपोरा इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान दो आतंकवादियों को मार गिराया गया.
आतंकवादियों की पहचान सहपोरा कुलगाम के सबजार अहमद गनी और शोपियां के मालीबाग निवासी अमीर अहमद भट के रूप में हुई है. पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, वे आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन (एचएम) से जुड़े हुए थे.
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने शोपियां इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी पर कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन (CASO) शुरू किया.
पढ़ें :-छत्तीसगढ़ : मुठभेड़ में इनामी नक्सली ढेर, दो किलो का आईईडी बरामद
उन्होंने कहा कि जैसे ही सुरक्षा बल आगे बढ़े, आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी कर दी जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई. इस दौरान हथियार, गोला बारूद और अन्य आतंकी सामग्री बरामद की गई है.