कश्मीर:जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में शोपियां के चौगाम इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ लश्कर-ए-तैयबा ( Lashkar-e-Taiba) के दो आतंकी ढेर हो गए. मारे गये आतंकवादियों की पहचान नहीं हो पायी है. आतंकियों के पास से हथियार और गोला बारुद बरामद किये गये हैं.
आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने कहा, ' शोपियां के चौगाम इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकी ढेर हो गए. एक आतंकवादी ग्रेनेड फायरिंग और नागरिकों की हत्या में शामिल था. मारा गया दूसरा आतंकवादी हाल ही में आतंकी संगठन में शामिल हुआ था.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शोपियां एनकाउंटर में दो आतंकवादी मारे गये हैं. वहीं, इलाके में और आतंकियों के छिपे होने की आशंका है. इसे देखते हुए सुरक्षाबलों का घेराबंदी और तलाशी अभियान जारी है.
पुलिस के मुताबिक शोपियां के चौगाम इलाके में (In Chowgam area of Shopian ) आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया सूचना मिलने के बाद सेना ने इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया. सेना ने पूरे इलाके को घेर कर घर- घर तलाशी अभियान शुरू किया. इस बीच आतंकवादियों की ओर से सुरक्षाबलों पर फायरिंग की गयी. सेना ने जवाबी कार्रवाई की जिसके बाद सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गयी. इस मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गये हैं.
पुलिस के अनुसार मुठभेड़ अभी जारी है.
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में शुक्रवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिद्दीन का एक आतंकवादी मारा गया. पुलिस ने बताया कि वह एक पुलिस निरीक्षक और भाजपा कार्यकर्ताओं एवं अन्य की हत्या में संलिप्त था.
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि जिले के अरवानी इलाके के मुमनहाल गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था.
ये भी पढ़ें- बूस्टर डोज की आवश्यकता का पता लगाने के लिए केंद्र ने शुरू की स्टडी
उन्होंने कहा, 'तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादी की मौजूदगी का पता लगते ही उसे आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया. बहरहाल, उसने आत्मसमर्पण करने से इंकार कर दिया और सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में वह मारा गया.' प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादी की पहचान शहजाद अहमद सेह के तौर पर हुई है जो कुलगाम के सेहपोरा का रहने वाला था.
उन्होंने कहा, 'पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार व्यक्ति को प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिद्दीन के आतंकवादी के तौर पर चिह्नित किया गया था और वह कई आतंकवादी मामलों में शामिल समूह का हिस्सा था.' उन्होंने कहा कि सेह पिछले वर्ष अक्टूबर में पुलिस निरीक्षक मोहम्मद अशरफ भट की अनंतनाग में हत्या में संलिप्त था.
प्रवक्ता ने कहा, 'वह पिछले वर्ष अक्टूबर में कुलगाम के वाईकेपोरा में भाजपा के तीन कार्यकर्ताओं की हत्या में भी शामिल था. वह इस वर्ष नौ अगस्त को अनंतनाग के लाल चौक पर भाजपा सरपंच एवं उनकी पत्नी की हत्या में भी संलिप्त था.'