श्रीनगर:दक्षिण कश्मीर के कुलगाम कोरल मंजगाम इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गये हैं. सूत्रों के मुताबिक इलाके में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की खबर है. पुलिस ने सोमवार शाम को यह जानकारी दी. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर में कुलगाम के खुर्बतपुरा इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया.
Encounter in Kashmir: कुलगाम में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, दो आतंकी मारे गये - सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ (Encounter in Kashmir) हुई. जिसमें दो आतंकियों के मारे जाने की खबर है.
कुलगाम
यह भी पढ़ें- श्रीनगर मुठभेड़ : सीआरपीएफ जवानों पर हमले में शामिल दो आतंकी ढेर
उन्होंने कहा कि आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई के चलते अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया. अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ जारी है और अन्य विवरण का इंतजार है.
Last Updated : Apr 11, 2022, 8:01 PM IST