दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कुलगाम के अदिगाम में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ - Encounter in Kashmir

Encounter in Jammu Kashmir, कुलगाम में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. पुलिस, सीआरपीएफ और सेना की एक संयुक्त टीम को आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई की गई.

Encounter in Kashmir
कश्मीर में मुठभेड़

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 3, 2024, 10:56 PM IST

Updated : Jan 3, 2024, 11:03 PM IST

कुलगाम: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. पुलिस ने कहा कि बुधवार को दक्षिण कश्मीर में कुलगाम जिले के अदिगाम इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी हुई.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस, सीआरपीएफ और सेना की एक संयुक्त टीम को आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली जिसके बाद आदिगाम गांव की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया गया.

जैसे ही सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम संदिग्ध स्थान पर पहुंची, आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की. ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच फायरिंग जारी है. खबर लिखे जाने तक किसी के मारे जाने या घायल होने की सूचना नहीं है. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.

बता दें कि इससे पहले दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के अरिहाल गांव में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया था. इस आतंकवादी की पहचान लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के सदस्य के रूप में हुई थी.

पुलिस ने जानकारी दी थी कि गांव में एक आतंकवादी की मौजूदगी के संबंध में खुफिया जानकारी पर कार्रवाई करते हुए, पुलवामा पुलिस, सेना और सीआरपीएफ ने एक संयुक्त घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था. तलाशी अभियान के दौरान, संयुक्त टीम को छिपे हुए आतंकवादी से अंधाधुंध गोलीबारी का सामना करना पड़ा.

Last Updated : Jan 3, 2024, 11:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details