IED Blast In Bijapur: बीजापुर में आईईडी ब्लास्ट, एक जवान घायल - Soldier injured due to IED Blast
IED Blast In Bijapur बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र में आज सुबह आईईडी ब्लास्ट होने से डीआरजी का एक जवान घायल हो गया है. घायल जवान को जिला अस्पताल बीजापुर लाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद एयरलिफ्ट कर जवान को रायपुर रेफर किया गया है.
सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़
By
Published : Jun 21, 2023, 10:46 AM IST
|
Updated : Jun 21, 2023, 12:12 PM IST
आईईडी ब्लास्ट में घायल जवान रायपुर रेफर
बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में आईईडी विस्फोट में एक जवान घायल हो गया. तलाशी अभियान के दौरान नक्सलियों की दवाएं और खाद्य सामग्री भी जवानों ने बरामद की है. घायल जवान को रायपुर रेफर किया गया है.
विस्फोट में डीआरजी का एक जवान घायल: बीजापुर: दंतेवाड़ा से डीआरजी जवानों की एक टीम नक्सल विरोधी अभियान पर बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र में पहुंची थी. जवानों की टीम बुधवार को अभियान से वापस लौट रही थी. इसी बीच गंगालूर थाना क्षेत्र के पुसनार और गंगालूर के बीच कुरूस में नक्सलियों की प्लांट की गई आईईडी ब्लास्ट हो गई. इसकी चपेट में आने से डीआरजी का एक जवान घायल हो गया.
आईईडी ब्लास्ट में घायल जवान रायपुर रेफर: आईईडी ब्लास्ट में घायल जवान को गंगालूर से एम्बुलेंस के जरिए बीजापुर जिला अस्पताल लाया गया है. यहां प्राथमिक उपचार के बाद जवान को एयरलिफ्ट कर रायपुर रेफर किया जा रहा है. जवान का नाम अजय मंडावी है. फिलहाल जवान की स्थिति खतरे से बाहर बताई गई है.
बस्तर में नक्सल विरोधी अभियान जारी: छत्तीसगढ़ में लगातार नक्सली वारदात को अंजाम दे रहे हैं. बीजापुर जिले में ही 5 जून को नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट किया था. इस आईईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ के दो जवान घायल हुए थे. घायल जवानों को बीजापुर से रेफर करने के बाद हेलीकाप्टर से रायपुर भेजा गया था. वहीं 7 जून को बीजापुर के मुरकिपाड़ के जंगल में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी. कोबरा और एसटीएफ बटालियन ने नक्सलियों को मुंह तोड़ जवाब दिया. मुठभेड़ के बाद कोबरा और एसटीएफ के जवान उस इलाके की सर्चिंग पर निकल गए थे. यह इलाका बीजापुर जिले के बासागुडा-पामेद-उसोर ट्राई जंक्शन क्षेत्र आता है.