श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर) :करीब 14 घंटे के भीतर दक्षिण कश्मीर में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच दूसरी मुठभेड़ शुरू हो गई. इस मुठभेड़ में दो आंतकी मारे गए हैं. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के एक संयुक्त दल ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया. आतंकवादियों ने जवानों पर हमला किया जिसके बाद जवाबी कार्रवाई की गई.