बोकारो :झारखंड जिले के उग्रवाद प्रभावित इलाके लुगू पहाड़ी के समीप देर रात नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई. इसमें दो सीआरपीएफ जवान गोली लगने से घायल हो गए. घायल जवानों के नाम विष्णु और सतेंद्र हैं. जानकारी के मुताबिक सतेंद्र सिंह की हालत गंभीर बताई जा रही है.
धायल सतेंद्र का इलाज रांची के मेडिका में चल रहा है, जबकि दूसरे जवान की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है. वहीं, मुठभेड़ के बाद पुलिस सीआरपीएफ और सैट के संयुक्त सर्च ऑपरेशन के दौरान एक राइफल, 15 गोली, एक मैगजीन सहित अन्य नक्सली सामानों को पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस को नक्सली अड्डों से नक्सली साहित्य भी बरामद हुआ है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इस इलाके में नक्सली कैंप लगाकर नक्सली घटनाओं को अंजाम देने का प्रयास कर रहे हैं.