दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

झारखंड के बोकारो में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दो जवान घायल - नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़

नक्सलियों ने सीआरपीएफ और पुलिस को देखते ही गोलीबारी करना शुरू कर दी. दोनों तरफ से गोलीबारी की गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने हथियार सहित अन्य नक्सलियों द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाले कई सामानों को भी बरामद किया है.

police naxal encounter in bokaro
देर रात हुई मुठभेड़

By

Published : Feb 11, 2021, 6:30 PM IST

बोकारो :झारखंड जिले के उग्रवाद प्रभावित इलाके लुगू पहाड़ी के समीप देर रात नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई. इसमें दो सीआरपीएफ जवान गोली लगने से घायल हो गए. घायल जवानों के नाम विष्णु और सतेंद्र हैं. जानकारी के मुताबिक सतेंद्र सिंह की हालत गंभीर बताई जा रही है.

धायल सतेंद्र का इलाज रांची के मेडिका में चल रहा है, जबकि दूसरे जवान की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है. वहीं, मुठभेड़ के बाद पुलिस सीआरपीएफ और सैट के संयुक्त सर्च ऑपरेशन के दौरान एक राइफल, 15 गोली, एक मैगजीन सहित अन्य नक्सली सामानों को पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस को नक्सली अड्डों से नक्सली साहित्य भी बरामद हुआ है.

पुलिस-नक्सलियों के बीच मुठभेड़

पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इस इलाके में नक्सली कैंप लगाकर नक्सली घटनाओं को अंजाम देने का प्रयास कर रहे हैं.

पढ़ेंःभूगर्भ विज्ञानी का दावा, ऋषि गंगा के मुहाने पर बनी झील से आपदा का खतरा

इसी सूचना के आधार पर पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों इस इलाके की घेराबंदी की. सूत्रों ने बताया कि करीब 50 की संख्या में उपस्थित उग्रवादियों ने पुलिस बल पर हमला कर दिया जिसमें सीआरपीएफ के दो कांस्टेबल सत्येंद्र सिंह और विष्णु सिंह घायल हो गए. पुलिस इस इलाके की घेराबंदी कर रही है.

सूत्रों ने बताया कि नक्सलियों ने सीआरपीएफ और पुलिस को देखते ही गोलीबारी करना शुरू कर दी. दोनों तरफ से गोलीबारी की गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने हथियार सहित अन्य नक्सलियों द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाले कई सामानों को भी बरामद किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details