रायपुर :छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में आठ जवान शहीद हो गए हैं और 24 जवान घायल हैं. हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. यह मुठभेड़ बीजापुर के तररेम के जोन्नागुड़ा में हुई है. घायल जवानों को रायपुर एयरलिफ्ट किया गया है.
घायल जवानों को लाया गया रायपुर बीजापुर नक्सली हमले की जानकारी बताया जा रहा है कि शनिवार को एसटीएफ, डीआरजी और सीआरपीएफ के जवान नक्सल ऑपरेशन के लिए निकले थे, उस दौरान मुठभेड़ हुई है. एनकाउंटर करीब तीन घंटे तक चला है.
पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है. पीएम मोदी ने कहा कि उनके बलिदान को कभी नहीं भुलाया जाएगा. पीएम ने एक ट्वीट में कहा कि मेरी संवेदनाएं छत्तीसगढ़ में माओवादियों से लड़ते हुए शहीद होने वाले जवानों के परिवारों के साथ हैं. वीर शहीदों के बलिदान को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा. घायलों के शीघ्र स्वास्थ होने की कामना है.
नक्सलियों ने मोर्टार लॉन्चर से किया हमला
बीजापुर मुठभेड़ पर प्रतिक्रिया देते हुए छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि नक्सलियों ने जवानों पर मोर्टार लॉन्चर से हमला किया. साहू का कहना है कि नक्सलियों ने मोर्टार लॉन्चर के साथ-साथ आधुनिक हथियारों से भी हमला बोला.
9 नक्सलियों के मारे जाने का दावा
वहीं, बस्तर आईजी पी सुंदरराज ने इस मुठभेड़ में एक महिला नक्सली समेत 9 नक्सलियों के मारे जाने का दावा किया है. सुंदरराज का कहना है कि इस कार्रवाई में करीब 15 नक्सली घायल हैं. महिला नक्सली का शव बरामद कर लिया गया है.
पढ़ें :-शोपियां में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच एनकाउंटर जारी
नक्लसियों को क्षति का दावा
नक्सल विरोधी अभियान में बीजापुर के तररेम से 760, उसूर से 200, पामेड़ से 195, सुकमा के मिनपा से 483, नरसापुरम से 420 जवानों का बल रवाना हुआ था. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस हमले में नक्सलियों का बहुत क्षति हुई है. अब तक की जानकारी के मुताबिक मौके से एक नक्सली का शव बरामद हुआ है. कई नक्सलियों के ढेर होने की भी खबर है.