पलामूः चतरा जिले से सटे सीमा पर सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई है. पलामू-चतरा सीमा पर हुए मुठभेड़ में 25 लाख के इनामी नक्सली गौतम पासवान समेत 5 नक्सली मारे गए हैं. जबकि मौके से तीन आधुनिक हथियार और भारी मात्रा में नक्सल सामग्री को भी बरामद किया गया है. डीजीपी अजय कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने नामी नक्सलियों को मार गिराने में सफलता हासिल की है.
ये भी पढ़ेंःPolice Naxalite Encounter: रांची हजारीबाग बार्डर पर पुलिस नक्सली मुठभेड़, टीपीसी उग्रवादी गिरफ्तार
मुठभेड़ स्थल चतरा के लावालौंग और पलामू के पांकी के द्वारिका का सीमावर्ती इलाका है. जानकारी के अनुसार मुठभेड़ में कई और नक्सलियों को भी गोली लगने की सूचना है. मुठभेड़ के बाद पलामू, चतरा और लातेहार पुलिस ने एक साथ इलाके में सर्च अभियान शुरू किया है और कई इलाकों को सील कर दिया है. जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि नक्सलियों का एक बड़ा दस्ता पलामू-चतरा सीमावर्ती इलाके में अपना ठिकाना बनाए हुए है. इसी सूचना के आलोक में कोबरा 203, सीआरपीएफ, जगुआर और पलामू-चतरा के जिला बल ने एंटी नक्सल अभियान शुरू किया था. इसी अभियान के क्रम में सोमवार की सुबह चतरा के लावालौंग के इलाके में नक्सलियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हुई है.
हजारीबाग के डीआईजी नरेंद्र कुमार सिंह मुठभेड़ के दौरान 25 लाख के इनामी गौतम पासवान समेत 5 नक्सलियों के भी मारे जाने की सूचना है. जिन नक्सलियों के मारे जाने की खबर आ रही है, उनके नाम है गौतम पासवान, सेंट्रल कमिटी सदस्य 25 लाख का इनामी, अजित उर्फ चार्लीस, स्टेट एरिया कमिटी सदस्य, 25 लाख का इनामी, अमर गंझू जोनल कमांडर 10 लाख का इनामी, संजय भुइयां और नंदू. सभी के शव बरामदगी की भी सूचना निकल कर सामने आ रही है.
मुठभेड़ की आवाज पलामू के द्वारिका के इलाके तक पहुंच रही है. इलाके में सीआरपीएफ और पलामू जिला बल ने पूरी तरह से घेराबंदी किये है. सुरक्षाबलों को आशंका है कि इस मुठभेड़ में कई और नक्सली भी मारे गए हैं और जख्मी हुए हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और सीआरपीएफ के टॉप अधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए हैं और हालात पर नजर बनाए हुए हैं. फिलहाल मुठभेड़ में मिली सफलता के बारे में कोई भी पुलिस अधिकारी कुछ भी नहीं बता रहे हैं. जबकि रुक-रुक कर दोनों तरफ से फायरिंग हो रही है.
चतरा में पुलिस नक्सली मुठभेड़ के बाद लावालौंग हजारीबाग के डीआईजी नरेंद्र कुमार सिंह पहुंचे. उन्होंने कहा कि पुलिस को बहुत बड़ी सफलता मिली है. पुलिस की ओर से इस तरह के ऑपरेशन्स किए जाते रहेंगे. डीआईजी के साथ एसपी राकेश रंजन, सिमरिया एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी, कमांडेंट सीआरपीएफ 190 बटालियन और अन्य पैरामिलिट्री फोर्स के अधिकारी भी पहुचे हुए हैं.