श्रीनगर :दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के परिगाम इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. सूत्रों के मुताबिक, पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम ने परिगाम में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया. लेकिन जैसे ही बलों की संयुक्त टीम संदिग्ध स्थान पर पहुंची तो छिपे हुए आतंकवादियों ने बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी.
जवाब में सुरक्षा बलों ने भी गोलीबारी शुरू कर दी. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने भी आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी की पुष्टि की है. फिलहाल सुरक्षा बलों ने इलाके को घेरने के साथ ही ऑपरेशन शुरू कर दिया है. सूत्रों के मुताबिक दो से तीन आतंकियों के फंसे होने की संभावना है.