दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

असम के तिनसुकिया में सुरक्षा बलों और उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ - Tinsukia SP Gaurav Abhijeet

असम के तिनसुकिया जिले में सुरक्षा बलों और उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. हालांकि, उग्रवादियों भाग निकले हैं. लेकिन इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. तिनसुकिया एसपी गौरव अभिजीत ने इसकी पुष्टि की.

Encounter in Tinsukia
तिनसुकिया में मुठभेड़

By

Published : Nov 14, 2022, 1:14 PM IST

Updated : Nov 14, 2022, 8:18 PM IST

गुवाहाटी/तिनसुकिया: असम के तिनसुकिया जिले के वन क्षेत्र में सोमवार को सेना के जवानों की एक टीम और अज्ञात उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि बारपथार इलाके में पेंगेरी-डिग्बोई रोड पर सुबह करीब नौ बजकर 20 मिनट पर सेना की टीम गश्त कर रही थी, तभी यह मुठभेड़ शुरू हो गई.

उन्होंने कहा कि जब यह मुठभेड़ शुरू हुई तब सैन्य गश्ती दल नियमित ड्यूटी पर था. इसके तुरंत बाद, सेना और असम पुलिस की एक संयुक्त टीम द्वारा तलाशी अभियान शुरू किया गया. प्रवक्ता के अनुसार पेंगेरी-डिग्बोई रोड को आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है तथा असम पुलिस समेत अतिरिक्त सुरक्षाबलों को इलाके में तैनात किया गया है. प्रवक्ता के मुताबिक इस मुठभेड़ में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं मिली है, और अंधेरे के कारण तलाशी अभियान के बंद होने की संभावना है. प्रवक्ता ने कहा, 'विस्तृत ब्योरे की प्रतीक्षा है. अभियान अब भी जारी है.'

तिनसुकिया एसपी गौरव अभिजीत ने बताया कि कुछ उग्रवादियों द्वारा सेना के बुलेट प्रूफ वाहन पर हमला करने की कोशिश की गई. सेना ने जवाबी फायरिंग की. आतंकी भाग गए हैं. सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है. स्थानीय लोगों ने दावा किया कि उन्होंने एक बड़े धमाके की आवाज सुनी है. (इनपुट-भाषा)

Last Updated : Nov 14, 2022, 8:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details