अमृतसर:अमृतसर में पंजाब पुलिस ने गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की हत्या में शामिल दोनों शूटर को मुठभेड़ में ढेर कर दिया. इस दौरान पंजाब पुलिस के तीन जवान जख्मी हो गए. वहीं गोलीबारी में एक मीडियाकर्मी भी घायल हो गया. पुलिस ने घटनास्थल से एक एके-47, एक पिस्टल के अलावा एक बैग बरामद किया गया है. पुलिस अधिकारी ने बताया की बैग की जांच फोरेंसिक टीम के द्वारा किए जाने के बाद ही पता चल सकेगा कि उसमें क्या है.
बताया जाता है कि शूटर जगरूप सिंह रूपा और मनप्रीत सिंह उर्फ मनु कुसा गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल थे. घटना को अंजाम देने के बाद से ही ये दोनों फरार थे. आज दोनों के भकना गांव में छिपे होने की सूचना मिलने के बाद पंजाब पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की. इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. चार घंटे से अधिक समय तक चली मुठभेड़ के दोनों शूटर को पुलिस ने ढेर कर दिया. मुठभेड़ में पुलिस के जवान बलजिंदर सिंह, सुरिंदरपाल सिंह और सुखदेव सिंह जख्मी घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है.