श्रीनगर : उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के शीरी चंदूसा इलाके में बुधवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ (Encounter with terrorists) में घायल सेना के एक जवान ने गुरुवार को दम तोड़ दिया. एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुल्तानपुरा के जंगलों में पुलिस और सेना द्वारा शुरू किए गए घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों से मुठभेड़ शुरू हो गई. मुठभेड़ में सेना के एक जवान के पैर में गोली लगी थी. उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां गुरुवार की मौत हो गई. मुठभेड़ में शहीद हुए जवान का नाम कुलभूषण मंता है, वे 52 राष्ट्रीय राइफल्स के सेना के जवान थे.
जम्मू कश्मीर : सुरक्षाबलों और आतंकियों में मुठभेड़, एक जवान शहीद - soldier shot in leg
जम्मू कश्मीर के बारामूला में सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़ में घायल सेना का एक जवान शहीद हो गया.
Etv Bharat
गौरतलब है कि कुपवाड़ा में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास बुधवार सुबह ही एक आतंकी को ढेर कर दिया गया. केंद्र शासित प्रदेश के सुदपोरा क्षेत्र में मुठभेड़ हुई. पुलिस ने हथियार और गोला-बारूद सहित कई आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है. कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट किया कि कुपवाड़ा में नियंत्रण रेखा के पास सुदपोरा में एक विदेशी आतंकवादी मारा गया. हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई.
Last Updated : Oct 27, 2022, 7:05 PM IST