दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर : सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में आतंकवादी संगठन अल बद्र का कमांडर ढेर - सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़

जम्मू कश्मीर के सोपोर जिले के तुज्जर इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो रही है. फिलहाल पुलिस और सेना मोर्चे पर तैनात हैं.

घटनास्थल की तस्वीर
घटनास्थल की तस्वीर

By

Published : Mar 9, 2021, 8:31 PM IST

Updated : Mar 10, 2021, 6:14 AM IST

श्रीनगर :जम्मू कश्मीर के सोपोर जिले के तुज्जर इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो रही है. फिलहाल पुलिस और सेना मोर्चे पर तैनात हैं. इस बात की जानकारी जम्मू कश्मीर पुलिस ने दी.

जम्मू कश्मीर के आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि सोपोर पुलिस ने मुठभेड़ में अल-बदर प्रमुख गनी ख्वाजा को मार गिराया है, जो एक एक बड़ी सफलता है.

सूत्रों के मुताबिक आतंकियों की मौजूदगी की खूफिया जानकारी मिलने पर सेना की आरआर22 बटालियन, जम्मू कश्मीर पुलिस की विशेष टीम और सीआरपीएफ ने एक संयुक्त अभियान चलाया और इलाके की घेराबंदी कर तलाशी शुरू की.

तलाशी के दौरान इलाके में छिपे छह आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की. इस दौरान एक आंतकी ढेर हो गया.

इस बात की जानकारी कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट करके दी. पुलिस ने कहा कि मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया है और घटनास्थल से भारी मात्रा में गोलीबारूद बरामद हुआ है. फिलहाल सर्च अभियान जारी है.

Last Updated : Mar 10, 2021, 6:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details