राजौरी :जम्मू कश्मीर में राजौरी जिले के नरला गांव में दो दिन पहले शुरू हुआ एनकाउंटर बुधवार को समाप्त हो गया. जवानों ने दो आतंकियों को मार गिराया, जबकि इस दौरान एक जवान शहीद हो गया, एक एसपीओ समेत तीन अन्य घायल हो गए हैं.
मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है. घायल जवानों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया. इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. बता दें कि राजौरी के नरला गांव में कल छापेमारी करने गए सुरक्षा बलों पर आतंकवादियों ने गोलियां चलाईं. इस दौरान मुठभेड़ शुरू हो गई. इस मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया. जबकि सेना का एक खोजी कुत्ता भी शहीद हो गया. साथ ही सुरक्षा बलों में शामिल दो जवान और एक एसपीओ घायल हो गए. इस गोलीबारी में एक जवान शहीद हो गया. अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की.
पुलिस अधिकारी ने कहा कि आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच एनकाउंटर में सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस का विशेष अभियान समूह मुठभेड़ में डटे रहे. शुरुआती गोलीबारी में एक जवान घायल हुआ. इसके बाद अतिरिक्त सुरक्षा बलों को रवाना किया गया. फिर एक आतंकवादी को ढेर किया गया. अधिकारियों के अनुसार सुरक्षा बलों ने शाम को वनक्षेत्र में तलाशी अभियान के दौरान दो संदिग्धों की गतिविधि देखी.