दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Rajouri Encounter: राजौरी में मुठभेड़, दो आतंकी ढेर, एक जवान शहीद, तीन दिनों से चल रहा था ऑपरेशन - सुरक्षा बल एनकाउंटर

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के नरला गांव में जारी मुठभेड़ में सुरक्षा बल के जवानों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया. ऑपरेशन पिछले तीन दिनों से चल रहा था. गोलीबारी में एक जवान शहीद हो गया, जबकि चार घायल हैं.

encounter at Narllah Rajouri in Jammu One terrorist neutralised and One Army jawan lost his life
जम्मू-कश्मीर में मुठभेड़ में घायल हुआ जवान शहीद

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 13, 2023, 10:32 AM IST

Updated : Sep 13, 2023, 6:49 PM IST

राजौरी :जम्मू कश्मीर में राजौरी जिले के नरला गांव में दो दिन पहले शुरू हुआ एनकाउंटर बुधवार को समाप्त हो गया. जवानों ने दो आतंकियों को मार गिराया, जबकि इस दौरान एक जवान शहीद हो गया, एक एसपीओ समेत तीन अन्य घायल हो गए हैं.

मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है. घायल जवानों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया. इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. बता दें कि राजौरी के नरला गांव में कल छापेमारी करने गए सुरक्षा बलों पर आतंकवादियों ने गोलियां चलाईं. इस दौरान मुठभेड़ शुरू हो गई. इस मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया. जबकि सेना का एक खोजी कुत्ता भी शहीद हो गया. साथ ही सुरक्षा बलों में शामिल दो जवान और एक एसपीओ घायल हो गए. इस गोलीबारी में एक जवान शहीद हो गया. अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की.

पुलिस अधिकारी ने कहा कि आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच एनकाउंटर में सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस का विशेष अभियान समूह मुठभेड़ में डटे रहे. शुरुआती गोलीबारी में एक जवान घायल हुआ. इसके बाद अतिरिक्त सुरक्षा बलों को रवाना किया गया. फिर एक आतंकवादी को ढेर किया गया. अधिकारियों के अनुसार सुरक्षा बलों ने शाम को वनक्षेत्र में तलाशी अभियान के दौरान दो संदिग्धों की गतिविधि देखी.

ये भी पढ़ें- Gunfight in Rajouri : जम्मू कश्मीर के राजौरी में मुठभेड़, एक आतंकी ढेर, दो जवान और एक एसपीओ घायल

इसके बाद कार्रवाई करते हुए गोलियां भी चलाई. हालांकि संदिग्ध अंधेरे और घने जंगलों का फायदा उठाकर मौके से भागने में सफल रहे. आतंकियों के सामान रह गए. सुरक्षा बलों ने इसे जब्त कर लिया. इसमें कुछ कपड़े और कुछ अन्य सामग्रियां बरामद की गई. फरार संदिग्धों को पकड़ने के लिए सघन तलाशी अभियान चलाया गया है. इसके साथ ही घटनास्थल पर डॉग स्क्वायड को भी लाया गया.

(एएनआई)

Last Updated : Sep 13, 2023, 6:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details