श्रीनगर :जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के मेथन इलाके में एक बार फिर सुरक्षाबल के जवानों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान सुरक्षाबलों ने आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है. मुठभेड़ के बाद पुलिस और सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम ने इलाके को घेर लिया और आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी के आधार पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने ईटीवी भारत को बताया कि आज तड़के करीब 1 बजे श्रीनगर के छनापुरा के मेथन इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई थी. इस दौरान सीआरपीएफ और एक पुलिस टीम मौके पर मौजूद थी. उन्होंने बताया कि कुछ देर तक गोलीबारी होती रही लेकिन बाद में पूरी तरह से सन्नाटा हो गया. ऐसा लगता है कि आतंकवादी रात के अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे.