अनंतनाग: जम्मू और कश्मीर के अनंतनाग में रविवार तड़के आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में आतंकी सज्जाद तांत्रे मारा गया. तांत्रे 13 नवबंर को अनंतनाग के राखमोमेन, बिजबेहरा में दो गैर कश्मीरी मजदूरों पर हमला करने का आरोपी बताया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि रविवार तड़के जब तलाशी दल संदिग्ध ठिकाने की ओर पहुंचा तो दूसरी तरफ से गोलीबारी शुरू हो गई. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली कुलगाम के लश्कर से जुड़े आतंकी सज्जाद तांत्रे को लगी. तांत्रे हमले के उपयुक्त ठिकाने की पहचान के लिए आतंकियों के साथ था. गोली लगने के बाद उसे सुरक्षा बल एसडीएच बिजबेहरा अस्पताल ले गये जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पढ़ें: गौतम नवलखा जेल से रिहा, नजरबंदी के लिए नवी मुंबई स्थित परिसर ले जाया गया
पुलिस ने बताया कि हाइब्रिड आतंकवादी सज्जाद तांत्रे पहले लश्कर का एक आतंकवादी सहयोगी था और पीएसए से रिहा हुआ था. उसने 13 नवबंर को अनंतनाग के राखमोमेन, बिजबेहरा में दो गैर कश्मीरी मजदूरों पर हमला किया था. जिनमें से एक घायल मजदूर छोटा प्रसाद की मौत 18 नवंबर को अस्पताल इलाज के दौरान हो गई थी. तांत्रे के पास से पिस्टल और आतंकी वारदात में इस्तेमाल वाहन भी बरामद किया गया. पुलिस ने बताया कि इस मॉड्यूल के और आतंकियों की गिरफ्तारी के लिए जोर-शोर से जांच चल रही है.