श्रीनगर :जम्मू कश्मीर के कुलगाम (Kulgam) के बटपोरा इलाके में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक अज्ञात आतंकी मारा गया. मारे गए आतंकवादी की पहचान अबू हुरैरा के रूप में हुई है, जो जैश ए मोहम्मद से जुड़ा हुआ था. इस दौरान सेना का एक जवान और दो नागरिक घायल हो गए हैं. तीनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. मारे गए आतंकवादी के पास से एक राइफल सहित आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है. यह जानकारी कश्मीर जोन पुलिस ने दी.
बता दें कि एक दिन पहले ही कुपवाड़ा में माछिल इलाके के एलओसी टेकरी नर में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी जिसमें 2 आतंकियों को मार गिराया गया था. इनसे दो एके-47, दो पिस्टल और चार हैंड ग्रेनेड बरामद हुए थे. इसके बाद इलाके में सर्च अभियान चलाया गया है.