दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीरः बांदीपोरा में आतंकियों व सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी, तीन आतंकी ढेर - शोकबाबा जंगल में मुठभेड़ शुरू

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा स्थित शोकबाबा जंगल में आतंकियों व सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. वहीं जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जानकारी दी कि इस मुठभेड़ में तीन अज्ञात आतंकवादी मारे गए.

मुठभेड़ जारी
मुठभेड़ जारी

By

Published : Jul 24, 2021, 8:30 AM IST

Updated : Jul 24, 2021, 7:22 PM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा स्थित शोकबाबा जंगल में मुठभेड़ शुरू हो गई है. बता दें पुलिस और सुरक्षा बल ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं. वहीं जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जानकारी दी कि इस मुठभेड़ में तीन अज्ञात आतंकवादी मारे गए. ऑपरेशन अभी भी जारी है.

अधिकारियों ने बताया कि उत्तर कश्मीर के बांदीपोरा के सुंबलर इलाके में शोखबाबा जंगल में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद सुरक्षा बलों ने वहां घेराबंदी कर तलाश अभियान चलाया.

अधिकारियों ने बताया कि तलाश अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की जिसका उन्होंने माकूल जवाब दिया. उन्होंने कहा कि इसके बाद अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया. उन्होंने बताया कि इस दौरान तीन आतंकवादी मारे गए,.

पढ़ें : Sopore encounter : दो आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

बता दें कल साेपाेर में देर रात मुठभेड़ में दाे आतंकी मारे गए थे. कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि घटनास्थल से हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है.

Last Updated : Jul 24, 2021, 7:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details