जम्मू : जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सोमवार को लगातार दूसरे दिन सुरक्षा बलों का तलाशी अभियान जारी रहा. राजौरी जिले के गंभीर मुगलन इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ में एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया, जबकि तलाशी अभियान अभी भी जारी है.
एक प्रवक्ता ने बताया कि भारतीय सेना और पुलिस ने 11 सितंबर को राजौरी के गंभीर मुगलन इलाके में एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया था. तलाशी के दौरान छिपे हुए आतंकवादियों ने गोलियां चलाईं, जिसका प्रभावी ढंग से जवाब दिया गया. इस दौरान एक अज्ञात आतंकवादी को मार गिराया गया.
इससे पहले सुरक्षा बलों को नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार से आतंकवादियों की गतिविधियों की सूचना मिली थी. उन्होंने बताया कि तलाशी अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गई जिसमें एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया.