दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर : राजौरी में मुठभेड़, एक आतंकी मारा गया - एक आतंकी मारा गया

राजौरी के गंभीर मुगलन इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ (encounter) में एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया. इलाके में तलाशी अभियान जारी है.

एक आतंकी मारा गया
एक आतंकी मारा गया

By

Published : Sep 13, 2021, 10:57 PM IST

जम्मू : जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सोमवार को लगातार दूसरे दिन सुरक्षा बलों का तलाशी अभियान जारी रहा. राजौरी जिले के गंभीर मुगलन इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ में एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया, जबकि तलाशी अभियान अभी भी जारी है.

एक प्रवक्ता ने बताया कि भारतीय सेना और पुलिस ने 11 सितंबर को राजौरी के गंभीर मुगलन इलाके में एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया था. तलाशी के दौरान छिपे हुए आतंकवादियों ने गोलियां चलाईं, जिसका प्रभावी ढंग से जवाब दिया गया. इस दौरान एक अज्ञात आतंकवादी को मार गिराया गया.

इससे पहले सुरक्षा बलों को नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार से आतंकवादियों की गतिविधियों की सूचना मिली थी. उन्होंने बताया कि तलाशी अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गई जिसमें एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया.

राजौरी की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शीमा नबी क्वास्बा ने यहां जारी बयान में कहा, 'तलाशी अभियान (मारे गए आतंकवादी के अन्य साथियों को निष्क्रिय करने के लिए) अब भी चल रहा है.'

पढ़ें- जम्मू कश्मीर: राजौरी में संदिग्ध आतंकियों की तलाश के दौरान मुठभेड़

उन्होंने बताया कि मारे गए आतंकवादी के पास से एक एके-47 राइफल,32 राउंड गोलियों के साथ दो मैगजीन और एक हथगोला बरामद किया गया है. अधिकारी ने बताया कि मंजाकोटे पुलिस थाने में गैर कानूनी गतिविधि (निवारण) अधिनियम और सशस्त्र कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details