अगरतला :त्रिपुरा में जड़े जमाने की कोशिश कर रही तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress-TMC) द्वारा भाजपा पर लगाए गए आरोपों का खंडन करते हुए त्रिपुरा भाजपा (Tripura BJP) के प्रदेश अध्यक्ष डॉ माणिक साहा (Dr Manik Saha) ने कहा कि खाली बर्तन ही ज्यादा आवाज करते हैं.
शाहा से राजनीतिक हिंसा से संबंधित तृणमूल कांग्रेस के आरोपों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जब से टीएमसी यहां आए हैं, वे एक के बाद एक नाटक दिखा रहे हैं. यह लोकतंत्र है और राजनीतिक दलों को राजनीतिक कार्यक्रम चलाने का अधिकार है. वे स्वतंत्र हैं, इस तरह के कार्य करने के लिए, लेकिन मुझे नहीं लगता कि त्रिपुरा की राजनीतिम (Politics of Tripura) में उन्हें इतना महत्व मिला है कि भाजपा को उनके सभी निराधार आरोपों पर प्रतिक्रिया देनी पड़ेगी.